spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident NewsEtawah Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, डबल डेकर बस पलटने से...

Etawah Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, डबल डेकर बस पलटने से दो यात्रियों की मौत, कई घायल

-

– दिल्ली जा रही थी बस, 25 से ज्यादा घायल।

इटावा। बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 103+700 पर सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, करीब 25 से अधिक लोग घायल हो गए। तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी का उपचार सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बस चालक को झपकी आने के कारण बस ने पहले एक्सप्रेसवे के मध्य डिवाइडर से टक्कर मारी, फिर एक अज्ञात वाहन से भिड़ंत के बाद असंतुलित होकर एमबीसीबी तोड़ते हुए बाईं ओर आरओ क्षेत्र में पलट गई।

बस में करीब 80 से अधिक यात्री सवार थे। इस भीषण हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक महिला सईदा खातून (नेपाल निवासी) और मनोज कुमार (55 वर्ष, दरभंगा, बिहार निवासी) शामिल हैं। वहीं 25 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही सैफई थाना पुलिस, दमकल विभाग, यूपीडा की सुरक्षा टीमें, और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। राहत व बचाव कार्य के लिए एंबुलेंस 116, 76, 92 व 108 के जरिए घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भिजवाया गया।

घटनास्थल पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसपीआरए, एडीएम, एसडीएम, यूपीडा अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे। मौके पर हाइड्रा, जेसीबी और रिकवरी वाहनों की मदद से पलटी हुई बस को सीधा कर लिया गया है और उसे थाना सैफई भेजा जा रहा है।

डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में गंभीरता से जुटी हुई है। सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। फिलहाल एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य रूप से चालू है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts