– ड्राइवर को झपकी आने से हादसा, एक का पैर बस के नीचे दबा, जयपुर से बनारस जा रही थी बस।
इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे-19 पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। जयपुर से बनारस जा रही यात्री बस अचानक ड्राइवर को झपकी आने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे।
इस दुर्घटना में करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए, जबकि एक यात्री का पैर बस के नीचे दब गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर उसे बाहर निकलवाया।
सभी घायलों को जिला मुख्यालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय हादसे के तुरंत बाद नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर पलटी बस के कारण कुछ देर तक जाम जैसी स्थिति रही। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू कराया और क्रेन से बस हटवाकर यातायात सुचारु कराया।
घायलों की पहचान बनारस के थाना शिवपुर अंतर्गत हमीरापुर बसीह निवासी रामजनक (54), सोनू गुप्ता (40), थाना जंगीपुर के गाजीपुर निवासी अमन सिंह, राजस्थान के झुनझुन जिले के थाना गोयथा अंतर्गत परशुरामपुरा नौगड़ निवासी दीपक (27), बिहार के गया जिले के थाना घुराऊ अंतर्गत डीहा निवासी मृत्युंजय कुमार, जिला औरंगाबाद के थाना कासमा अंतर्गत अरथुवा निवासी दिनेश पाठक, उनके भाई दिनेश साव और बस कंडक्टर राजेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है।
इकदिल थाना पुलिस ने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह ड्राइवर को नींद आना सामने आई है। बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।