मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखबा में लागू होगा आदेश
देहरादून। उत्तराखंड में स्थित चार धाम को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र स्थानों के रूप में जाना जाता है। ये चार धाम हैं- यमुनात्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ। अब गंगोत्री से धाम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।उत्तराखंड में गंगोत्री धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। श्री गंगोत्री मंदिर समिति के चेयरमैन ने इस फैसले के बारे में जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के गंगोत्री धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाने का फैसला रविवार को हुई श्री गंगोत्री मंदिर समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है। मंदिर समिति की ओर से जानकारी दी गई है कि यह पाबंदी सिर्फ गंगोत्री धाम पर ही नहीं, बल्कि मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखबा पर भी लागू होगी।
श्री गंगोत्री मंदिर समिति के चेयरमैन सुरेश सेमवाल ने गंगोत्री धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक के इस फैसले के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि फैसले के मुताबिक, धाम में गैर-हिंदुओं का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने आगे ये भी बताया है कि यह प्रतिबंध देवी के शीतकालीन निवास मुखबा में भी लागू रहेगा।