शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अखिल भारतीय सफाई कांग्रेस के कर्मचारी बुधवार को एकदिवसीय सांकेतिक उपवास पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
छावनी परिषद मेरठ में सफाई ठेके में चल रहे विवाद के संबंध में बुधवार को मुख्य अधिशासी अधिकारी एवं यूनियन के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई। वार्ता में संबंधित फर्म के ठेकेदार भी उपस्थित थे। लगभग ढाई घंटे चली वार्ता में कुछ मुद्दों पर सहमति बन पाई और कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई। जिसके चलते बुधवार को अखिल भारतीय सफाई कांग्रेस शाखा छावनी परिषद मेरठ, कैन्ट भाजपा विधायक अमित अग्रवाल एवं मनोनीत सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा की सफाई कर्मचारियों के हितों की अनदेखी करने के विरोध में पूर्व घोषित घोषणा अनुसार छावनी परिषद कार्यालय में सामूहिक उपवास पर बैठ गए।
संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद कुमार बेचैन एवं उनके सहयोगी उपवास पर बैठ गए। इस दौरान जिला महामंत्री विकास गहलोत ने बताया कि, आज की वार्ता में विनोद कुमार बेचैन, भारत सिंह आजाद, राजू पेंटर, वीरेंद्र (बिट्टू), रंजीत टांक तथा कार्यालय अधीक्षक जयपाल तोमर, सफाई अधीक्षक बीके. त्यागी, सफाई निरीक्षक अभिषेक गंगवार, राजेश जॉन, दिनेश अग्रवाल के मध्य की गई थी। लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकलता देख कर्मचारी एकदिवसीय सांकेतिक उपवास पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि, जब तक कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।