spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, January 11, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingदिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, ये वजह आई सामने...

दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, ये वजह आई सामने…

-

  • 169 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट उड़ान के तुरंत बाद लौटी पटना,
  • बर्ड हिट की वजह से आई खराबी

Indigo Flight Emergency Landing: पटना एयरपोर्ट से बुधवार सुबह दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली Indigo की एक फ्लाइट को टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद आपात स्थिति में वापस लौटना पड़ा। पटना एयरपोर्ट से बुधवार 9 जुलाई, 2025 सुबह दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद आपात स्थिति में वापस लौटना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, उड़ान भरने के दौरान विमान के एक इंजन में पक्षी टकरा गया, जिससे तकनीकी खराबी आ गई. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलट ने सतर्क निर्णय लेते हुए फ्लाइट को वापस पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया. इस विमान में कुल 169 यात्री सवार थे।

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट ने सुबह 8:41 बजे पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के तुरंत बाद एक इंजन में कंपन महसूस हुआ, जिसके चलते विमान को वापस पटना लौटना पड़ा। फिलहाल, तकनीकी जांच जारी है और यात्रियों को दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं।

पटना एयरपोर्ट ने अपने बयान में कहा कहा?

पटना एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “पटना से दिल्ली जा रही फ्लाइट IGO5009 ने टेक-ऑफ के तुरंत बाद 08:42 IST पर बर्ड हिट की सूचना दी. रनवे पर निरीक्षण के दौरान एक मृत पक्षी के टुकड़े मिले. यह सूचना एप्रोच कंट्रोल यूनिट के माध्यम से विमान को दी गई।”

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, “बर्ड हिट के बाद विमान में इंजन में कंपन देखा गया, जिसे लेकर पायलट ने विमान को वापस पटना लौटाने का फैसला किया. स्थानीय स्तर पर इमरजेंसी अलर्ट घोषित किया गया और विमान ने सुबह 09 बजकर 03 मिनट पर रनवे 7 पर सुरक्षित लैंडिंग की।”

इससे पहले इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट को मंगलवार (8 जुलाई, 2025) की सुबह तकनीकी खराबी के कारण उड़ान के करीब 30 मिनट बाद आपात लैंडिंग करनी पड़ी। फ्लाइट संख्या 6E 7295 हर दिन सुबह 6:35 बजे इंदौर से रवाना होती है। मंगलवार को विमान ने निर्धारित समय पर उड़ान भरी, लेकिन थोड़ी ही देर में तकनीकी दिक्कत सामने आने के बाद पायलट ने एहतियातन विमान को इंदौर एयरपोर्ट लौटाने का फैसला लिया।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts