गौतमबुद्धनगर। नोएडा में एक यूट्यूबर से जुड़ी एक संदिग्ध रेव पार्टी से एकत्र किए गए नमूनों की फॉरेंसिक रिपोर्ट में सांप की प्रजाति के जहर की पुष्टि हुई है। नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। नमूने की फॉरेंसिक रिपोर्ट के नतीजों में इस बात की पुष्टि हुई है कि पार्टी स्थल से पाए गए पदार्थ वास्तव में कोबरा और करैत सांपों का जहर थे।
पिछले साल तीन नवंबर को नोएडा के सेक्टर-51 में एक बैंक्वेट हॉल में संदिग्ध रेव पार्टी के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर एल्विश यादव सहित छह लोगों पर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम और भारतीय दंड दंहिता (आईपीसी) की धारा 120 ए (आपराधिक साजिश) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्राथमिकी में नामित लोगों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया था और यादव से मामले में पूछताछ की गई थी लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था।