Home उत्तर प्रदेश Meerut पांच राज्यों में चुनाव तय करेंगे भाजपा और विपक्ष का भविष्य

पांच राज्यों में चुनाव तय करेंगे भाजपा और विपक्ष का भविष्य

0
  •  विधानसभा चुनाव के परिणामों का लोकसभा चुनाव पर आएगा सीधा असर,
  • भाजपा और विपक्ष दोनों को मिलेगा अपनी ताकत आंकने का मौका।

अनुज मित्तल, समाचार संपादक |

शारदा न्यूज, मेरठ। पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इन राज्यों का चुनाव परिणाम लोकसभा चुनाव 2024 को सीधे.सीधे प्रभावित करेगा। भाजपा और विपक्ष दोनों को ही अपनी ताकत आंकने का मौका इन चुनावों से मिलेगा।

राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इन पांच राज्यों की बात करें तो मात्र मध्य प्रदेश में ही भाजपा की सरकार है। शेष चारों राज्यों में गैर भाजपाई सरकार है।

लोकसभा चुनाव अप्रैल में संभावित माने जा रहे हैं। ऐसे में मात्र छह माह पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को सभी दल ट्रायल के रूप में देखकर चल रहे हैं। भाजपा सहित सभी विपक्षी दलों की नजर मुख्य रूप से मध्य प्रदेश और राजस्थान पर होगी। क्योंकि ये दोनों राज्य लोकसभा चुनाव में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा का सीधे मुकाबला कांग्रेस से होगा। जबकि इनके सहयोगी दल यहां सिर्फ सहयोगी की ही भूमिका निभाते नजर आएंगे। ऐसे में भाजपा के सामने कांग्रेस यहां बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि भाजपा नहीं चाहेगी कि कोई भी राष्ट्रीय पार्टी उसे लोकसभा में चुनौती दे। वह क्षेत्रीय दलों को ही अपने मुकाबले में देखना चाहती है। ताकि लोकसभा चुनाव में यदि गठबंधन की सरकार बनाने की भी नौबत आए तो कोई दिक्कत सामने न आए।

झोकेंगे पूरी ताकत

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में सभी दल पूरी ताकत झोकेंगे। क्योंकि सभी के लिए यह लोकसभा चुनाव से पहले का ट्रायल होगा। इस चुनाव में हार जीत का फैसला निश्चित रूप से लोकसभा चुनाव को भी प्रभावित करेगा।

यूपी से भेजे जा रहे हैं नेता

पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा पहले से तैयारी में जुटी हुई है। यूपी से भी तमाम नेता और सरकार के मंत्रियों को चुनावी तैयारी में भेजा जा चुका है। मेरठ से भी तमाम नेता और मंत्री राजस्थान और मध्य प्रदेश में प्रवास कर वापस आ चुके हैं और दोबारा जाने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें राज्यसभा सदस्य डा लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, मंत्री दिनेश खटीक, विधायक अमित अग्रवाल, सहित संगठन के लोग शामिल हैं।

विपक्ष भी जुटा तैयारी में

सपा, कांग्रेस और रालोद भी इन राज्यों में चुनाव के लिए तैयारी में जुटा हुआ है। तीनों ही दलों के जातिगत आधार के साथ ही बड़े नाम वाले नेता राजस्थान और मध्य प्रदेश भेजे जा रहे हैं। इनमें सपा के विधायक अतुल प्रधान, मुखिया गुर्जर, रालोद विधायक चंदन सिंह चौहान, विधायक प्रसन्न चौधरी आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here