जनता ने विभाजन की राजनीति नकार दी है: देवव्रत त्यागी

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। बसपा प्रत्याशी देवव्रत कुमार त्यागी ने कहा है कि सपा, कांग्रेस के साथ ही भाजपा विभाग विभाजन की उस राजनीति को बढ़ावा दे रही है। जिसे जनता ने नकार दिया है। लगभग 30 किमी दूरी तक वाहनों के काफिले के साथ रोड शो के दौरान उन्होंने यह बात कही।

 

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल दलित विरोधी तो हैं ही बाकी वर्गों को भी निशाना बना रहे हैं। जबकि बसपा सर्व समाज को साथ लेकर विकास और समृद्धि के साथ सदभाव की डगर पर चल रही है। यही वजह है कि विपक्षी दलों की सभाओं में भीड़ समर्पित लोगों की भीड़ नज़राद है नदारद है। टिकट वितरण में पक्षपात और थोपा गया प्रत्याशी इसके कारण हैं। समाज का हर वर्ग बसपा का साथ देने को आतुर है भाजपा केवल पूंजी पत्तियों का खजाना भरने का काम कर रही है। सपा और कांग्रेस विभाजन की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के साथ दलित समाज हो या अन्य वर्ग सबकी भागेदारी ने कल बसपा सुप्रीमो बहन मायावती की सभा में उमड़कर साबित कर दिया है कि कल हवा किस तरह बह रही है।

 

 

धुआंधार प्रचार के जरिए व्यवस्था प्रत्याशी ने आज। अपराह्न 11:00 बजे के बाद नौगजा पीर मदरसे से रोड शो की शुरुआत की। रोड शो जाहिदपुर हुमायूं नगर, समर गार्डन, नूर नगर ऑडियंस सिनेमा मेट्रो प्लाजा ईदगाह चौराहा होता हुआ जली कोठी पहुंचा। यहां से खैर नगर , इंदिरा चौक, शाहपीर गेट ,ओडियन सिनेमा, हापुड़ अड्डा, शंभू दास गेट करीमनगर, जाकिर कॉलोनी, आरटीओ मोड आवास विकास से होते हुए शेर गढ़ी पहुंचा। कुटी चौराहे पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रोड शो का समापन किया गया।

 

इस दौरान उत्साह से लबरेज मतदाताओं और समर्थकों ने प्रत्याशी का स्वागत करते हुए नारे भी लगाए। प्रत्याशी से संवाद करने के लिए कई स्थानों पर समर्थकों और बसपाइयों की भीड़ रोड शो में शामिल होती रही। इस दौरान प्रत्याशी ने अपनी प्राथमिकता गिनाईं और विकास जन समस्याओं के समाधान के लिए हर समय तत्पर रहने का वादा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...