शारदा न्यूज़, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर मेरठ के संस्कृतप्राच्यभाषा विभाग में विगत 31 वर्षों से व्यास समारोह का आयोजन किया जा रहा है। व्याससमारोह प्रारंभ में एक दिवसीय तदुपरांत क्रमशः दो तीन और पाँच दिन के उपरांत सप्तदिवसीय हो गया ।
व्याससमारोह का मुख्य उद्देश्य महर्षि व्यास द्वारा विभाजित साहित्य का आलोडन-विलोडन, गहन अध्ययन तथा चिंतन मनन करना है, जिसे विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा पूरा करने का प्रयत्न किया जाता है।इस समारोह के अन्तर्गत अन्तर्विद्यालयीया, अन्तर्महाविद्यालयीया तथा अन्तर्विश्वविद्यालयीया संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता, शोध संगोष्ठी, पौराणिकी कथा माला, संस्कृत कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, यौगिक बल प्रदर्शन, ऐतिहासिक स्थल की यात्रा तथा शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है तथा आज के युग में व्यास के समान काव्य रचना करने में निपुण कवि का चयन तथा सम्मान देने का प्रयास किया जाता है।
यह व्याससमारोह मेरठ के सम्माननीय संस्कृत प्रेमी श्री कालीचरणपौराणिक द्वारा विश्वविद्यालय को प्रदत्त एक लाख की धनराशि से प्राप्त ब्याज द्वारा कराया जाता है। अतः इस समारोह का आयोजन उनके जन्मदिवस यमद्वितीया (भाई दूज ) से प्रारंभ होता है । इस वर्ष यह व्याससमारोह यमद्वितीया 15 नवंबर 2023 से 21 नवम्बर 2023 तक आयोजित होने जा रहा है।
इस वर्ष यह समारोह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ एवं केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान तथा उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ के सह प्रायोजन में आयोजित होगा।