शारदा न्यूज़, मेरठ। नानक चंद एंग्लो संस्कृत पीजी कॉलेज, मेरठ में मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता (स्वीप ), राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई व रोवर्स रेंजर्स इकाई द्वारा मतदान जागरूकता हेतु शपत ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो० मनोज कुमार अग्रवाल जी के दिशा निर्देश में किया गया। जिसमें स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. राजीव कुमार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई अधिकारी डॉ. नवदीप सिंह, एनसीसी प्रभारी डॉ. प्रिंस , डॉ पंकज शर्मा, रेंजर प्रभारी, डॉ कविश्री जयसवाल अभिषेक भाटिया आदि ने छात्रों को मतदान के लिए जागरूक किया। आशु, प्रियंका ,काजल, आरुषि,स्नेहा, लिशू, लिजा, इराम नाज, शाहिल खान, रेशमा, जिया, अभय चौहान, गर्वित, अक्षय आदि स्वयं सेवकों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की एवं मतदान जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जनसाधारण को वोट देने हेतु जागरूक किया।