आरजी कालेज में कुलपतियों का किया गया सम्मान

Share post:

Date:

कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने छात्राओं को किया प्रेरित


शारदा रिपोर्टर मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला एवं मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति एवं रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की पूर्व छात्रा प्रो. विमला. वाई. की सराहनीय उपस्थित रही।

मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी द्वारा अतिथियों को को प्लांटर, स्मृति चिन्ह एवं पटका पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने अपने जीवन के कुछ प्रेरणादाई संस्मरणों को छात्राओं के संग साझा किया। उन्होंने अपने संघर्षों एवं उनसे सीखे गए सबक द्वारा छात्राओं को प्रेरणा लेने की बात कही कि जीवन में कोई भी कार्य नामुमकिन बिल्कुल भी नहीं है। आपको हमेशा सबसे पहले अपने आप पर विश्वास करना है और निरंतरता के साथ अपने गुरु एवं माता-पिता के मार्गदर्शन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। छात्राओं को सफलतारूपी मूल-मंत्र देते हुए कहा कि अपने पास हमेशा एक डायरी और पेन रखें जिसमें आपके तय किए गए भविष्य के कुछ लक्ष्य हो जिन्हें आपको पूरा करना है।

अतिथि प्रोफेसर वाई. विमला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका महाविद्यालय से आत्मीय संबंध रहा है उनके घर की दीवार महाविद्यालय दीवार से जुड़ी हुई है और उनका हृदय इस महाविद्यालय के प्रांगण से जुड़ा है। उन्होंने अपने तय किए गए सफर से अपनी बात करते हुए छात्राओं को बताया कि किस तरह गुरुओं के मार्गदर्शन में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
इस कार्यक्रम का संयोजक समस्त महाविद्यालय परिवार रहा। इस अभिनंदन समारोह की संचालक डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रीनू जैन रही।

अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. निवेदिता कुमारी ने अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार की समस्त शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया एवं छात्राओं को अतिथियों के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया । अंत में नैक को-आर्डिनेटर प्रोफेसर सोनिका चौधरी ने महाविद्यालय की परंपरा से अतिथियों को अवगत कराते हुए सभी को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

योेगी ने ललकारा, हिम्मत हो तो केजरीवाल यमुना में डुबकी लगाएं

एजेंसी नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश...

पीएम मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को दी श्रद्धांजलि

एजेंसी नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को...

सड़क सुरक्षा को लेकर बनाई मानव श्रंखला

शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत...

पांच वर्षों में बेरोजगारी दूर करने का केजरीवाल का दावा

एजेंसी नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक...