शारदा न्यूज़, मेरठ। यूपी बोर्ड परीक्षा के संचालन व परीक्षार्थियों की तलाशी को लेकर शासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। विशेष तौर पर कहा गया कि परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों पर गठित आंतरिक निरीक्षण दस्ते में एक महिला अध्यापिका सहित तीन सदस्य रखे जाएंगे, साथ ही आंतरिक निरीक्षण दस्ते में उस विषय के अध्यापक नहीं होंगे, जिस विषय की परीक्षाएं होंगी। निर्देश दिए कि प्रत्येक जनपद में परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कम से कम छह से आठ सचल दल बनाए जाएं।
वहीं नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए बोर्ड ने नई व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत केंद्रों पर चल रही परीक्षा की पल- पल की रिपोर्ट ऑनलाइन देनी होगी। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक और क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए अलग- अलग ईमेल आईडी बनाई गई है। जनपद एवं मंडल स्तर पर बनाए गए सचल दल के सदस्यों के मोबाइल नंबर के साथ सचल दलों की सूची अनिवार्य रूप से सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को गोपनीय रूप से भेजी जाएगी।
क्षेत्रिय बोर्ड सचिव कमलेश कुमार ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए बोर्ड की ओर से इस वर्ष कई अहम कदम उठाए गए हैं।