मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में आज कोई पेपर नहीं होगा। प्रकाश पर्व पर सार्वजनिक अवकाश होने से विवि ने आज की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
विवि ने पूर्व में वार्षिक-सेमेस्टर बैक के सप्लीमेंट्री कार्यक्रम में 17 जनवरी को कुछ विषयों के पेपर तय कर दिए थे। विवि के अनुसार आज के स्थगित पेपर 23 जनवरी को पूर्व निर्धारित पालियों एवं केंद्रों पर होंगे। विवि ने कल यानी 18 जनवरी को प्रस्तावित बीए द्वितीय वर्ष फिजिकल एजुकेशन कोड ए-287 का पेपर भी स्थगित कर दिया है। ए-287 का पेपर 20 जनवरी को दस से एक बजे की पाली में होगा। 18 जनवरी को कोड ए-287 को छोड़ अन्य सभी परीक्षाएं यथावत रहेंगी।
बीबीए-बीसीए अब एआईसीटीई में
विवि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक स्तर पर जारी बीबीए-बीसीए एवं बीएमएस कोर्स अब एआईसीटीई के दायरे में आएंगे। एआईसीटीईटी फिलहाल एमसीए-एमबीए कोर्स को सीधे संबद्ध करती है लेकिन अब यूजी प्रोग्राम भी एआईसीटीई के दायरे में रहेंगे।