शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा दिपावली फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. वाई विमला जी, माननीय कार्य परिषद सदस्य, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, प्रो बीरपाल सिंह कुलानुशासक, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, प्रो
बिन्दू शर्मा, विभागाध्यक्ष, जन्तु विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ व संस्थान के समन्वयक डा0 विवेक कुमार ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।
प्रो वाई विमला ने अध्यक्षीय उद्यबोधन में दिपावली पर्व के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को शुभआशीष देते हुये उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रो. बीरपाल ने कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुये कहा कि विद्यार्थियों नेे पोट डैकोरेशन प्रतियोगिता, दीया डैकोरेशन प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले टीमों के कार्यो की सराहना की। प्रो. बिन्दु शर्मा ने विद्यार्थियों से उनके द्वारा रंगोली के उद्देश्य के बारे में पूछा और उनकी तारीफ करते हुये आगे इसी तरह के कार्यक्रमों में सहभागिता करने के लिये कहा।
संस्थान के समन्वयक डा. विवेक कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये पोट डैकोरेशन, दिया डैकोरेशन एवं रंगोली में विद्यार्थियों द्वारा इतनी लग्न और मेहनत से कार्य किया गया है कि निर्णायक मण्डल बड़ी मुश्किल से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान में अन्तर कर पाया। उक्त तीनों प्रतियोगिता कार्यक्रम में लगभग 51 टीमों ने पंजीकरण कराया। निर्णायक मण्डल में प्रो. वाई विमला, प्रो. बीरपाल सिंह, प्रो. बिन्दु शर्मा रही। पोट डैकोरेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानसी शर्मा व रितिका वंचार्या, द्वितीय स्थान ज्योति शर्मा एवं तृतीय ज्योति चौहान ने प्राप्त किया। दिया डैकोरेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीक्षा गर्ग, द्वितीय स्थान अर्शी राजपूत एवं तृतीय स्थान सोम्या त्यागी ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा व अनुष्का, द्वितीय स्थान तनस सैफी व तनु चौधरी तथा तृतीय स्थान अन्नया शुक्ला व हर्षिता ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डा. विवेक कुमार जी ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती सुदेशना, आशीष कौशिक, डा. विकास कुमार, डा.अपेक्षा चौधरी, डा. धनपाल, डा. महिपाल सिंह, डा.सुशील कुमार शर्मा व संस्थान के छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित रहें।