मेरठ। वेल्यू एडेड और स्किल कोर्स के जरिए शिक्षा एवं उद्योग के बीच मौजूद अंतर को खत्म किया जा सकता है। ये कोर्स विद्यार्थियों की उन जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं जो किसी कारण रेगुलर पढ़ाई में छूट रहे हैं। कोर्स छात्रों को उद्योगों की मांग के अनुरूप तैयार करने में सक्षम हैं।
चौ. चरण सिंह विवि कैंपस में इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) और आईटी कंपनी टीसीएस के संयुक्त तत्वावधान में वेल्यू एडेड एवं स्किल कोर्सेज पर हुई वर्कशॉप में निदेशक शैक्षिक प्रो. संजीव शर्मा ने उक्त बात कहीं। निदेशक रिसर्च प्रो. वीरपाल ने कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य और जॉब को लेकर उद्योगों की प्राथमिकताओं में वेल्यू एडेड एवं स्किल कोर्स ब्रिज की भूमिका निभा सकते हैं।