मेरठ पब्लिक स्कूल में खेल सम्मान समारोह का आयोजन

Share post:

Date:

मेरठ- मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स वेस्ट एंड रोड में विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य उन छात्राओं को सम्मानित करना था जिन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट-प्रदर्शन करने वाली छात्राओं एवं उनके कोच को मेडल, ट्रॉफी,धनराशि एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रचना शर्मा ने छात्राओं को उनके प्रशंसनीय-प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें भी विष्य में अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। 19 वां सीबीएसई क्लस्टर टूनार्मेंट दयावती मोदी अकादमी विद्यालय में दिनांक 2 से 6 अक्टूबर तक आयोजित किया गया। जिसमें मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स की छात्रा ओंपरी, साइना, नविका, अनुष्का, काव्या, अविशी, हना, देवांशी, अवंतिका, अनन्या, ध्रुविका, मानसी ने भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

अंडर -17 में साइना ने प्लेयर ऑफ द टूनार्मेंट का खिताब प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। अंडर -19 गर्ल्स चेस प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं प्राएशा सिंह, देवांशी, अनुभूति मिश्रा ,प्राची गोस्वामी ने सीबीएसई नॉर्थ जोन मेंसिल्वर मेडल प्राप्त कर योग्यता दशार्यी तथा नेशनल के लिए चयनित भी हुईं।स्केटिंग में विद्यालय की भूतपूर्व छात्राएं प्राची शर्मा,प्रांजल शर्मा ने वर्ल्ड स्केट चैंपियनशिप (इटली) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त किया। छात्राओं के सराहनीय प्रदर्शन के लिए उनके कोच मिर्जा ,अमरजीत ( बास्केटबॉल ),नरेंद्र सिरोही (शतरंज ),अमित राठी (बास्केटबॉल ) को श्रेय प्रदान किया गया। यह समारोह छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत साबित हुआ। इसने छात्राओं में खेल के प्रति रुचि और उत्साह को बढ़ावा दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय-गान के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...