मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि कैंपस स्थित सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के लिए चार मंजिला हॉस्टल को मंजूरी मिल गई है। इस हॉस्टल में वर्तमान में एक फ्लोर है, जिसमें 16 कमरे हैं।
विवि 48 कमरों की तीन मंजिल इसी हॉस्टल पर बनाएगा। निर्माण के बाद हॉस्टल में कुल 64 कमरे होंगे जिसमें दो सौ से अधिक विद्यार्थी रह सकेंगे। हॉस्टल में लिफ्ट रहेगी। लिफ्ट वाला यह विवि का पहला हॉस्टल रहेगा। गुरुवार को कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला एवं रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा की मौजूदगी में हुई भवन समिति की बैठक में उक्त निर्णय हुआ। कैंपस में गेस्ट हाउस और डिस्पेंसरी के बीच भूतल पर डाइनिंग हॉल एवं इसके ऊपर मीटिंग हॉल भी बनेगा। सर छोटूराम कॉलेज के पास स्थित अटल सभागार की एंट्री भी बदली जा रही है।