- शारदा ग्रुप ने छात्रों को दिए 110 स्मार्ट फोन।
शारदा न्यूज़, मेरठ। छात्रों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने में अग्रसर शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ने 110 छात्र और छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए। वही स्मार्ट फोन मिलते ही खुशी की लहर दौड़ गई।
Sharda Group of Institutions ने 110 छात्रों को बांटे स्मार्ट फोन | Video || sharda news
दरअसल प्रदेश सरकार की छात्र और छात्राओं की फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना के तहत प्रदेशभर के कालेजों में फ्री स्मार्ट फ़ोन वितरित किए जा रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ग्रुप के प्रबंधक अदित गर्ग की मौजूदगी में प्राचार्य डॉक्टर अजय पाल सिंह और शिक्षिका सुष्मिता ने LLB के 110 छात्र और छात्राओं को स्मार्ट फोन दिए। छात्रों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी।
प्राचार्य ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्मार्ट फोन का प्रयोग पढ़ाई को और अधिक बेहतर बनाने के लिए किया जाए।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/sharda-group-of-institution-distributed-smart-phones-to-300-students/