वरिष्ठता सूची तैयार नहीं, 22 तक कैसे हो सकेगी पदोन्नति

Share post:

Date:

  •  जिले के सैकड़ों शिक्षकों को पदोन्नति का इंतजार।
  •  प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हैं 4600 शिक्षक।

शारदा न्यूज, संवाददाता |

मेरठ। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित जिले के प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत सैकड़ों शिक्षकों को पदोन्नति का इंतजार है। लेकिन अभी तक जिले की संशोधित वरिष्ठता सूची तैयार नहीं हुई है। उधर, उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने अतिशीघ्र वरिष्ठता सूची तैयार करने की मांग की है।

जिले के प्राथमिक विद्यालयों में करीब 4600 शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। गत नौ नवंबर को प्रमुख सचिव एमकेएस सुंदरम की अध्यक्षता में उप्र शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। इसमें कुल 12 मांगों पर मंथन हुआ। इनमें एक मांग शिक्षकों की पदोन्नति भी है। यह कई सालों से लटकी है। वार्ता में मेरठ समेत सभी जिलों में प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं की पदोन्नति आगामी 22 नवंबर तक कराने पर सहमति बनी। लेकिन पदोन्नति के लिए सबसे पहले वरिष्ठता सूची की जरूरत पड़ेगी। बीएसए कार्यालय के पास अभी तक जो सूची उपलब्ध है, उसमें त्रुटियां हैं।

उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश तोमर व जिला मंत्री डा. सविता शर्मा का कहना है कि संघ कई बार वरिष्ठता सूची तैयार करने व उसमें संशोधन के लिए प्रत्यावेदन दे है। लेकिन चुका अभी तक यह नहीं हुआ है। ऐसे में 22 नवंबर तक शिक्षकों की पदोन्नति होना मुश्किल है। उनका कहना है कि 16 नवंबर को संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बीएसए आशा चौधरी से मिलेगा। उनसे संशोधित वरिष्ठता सूची अतिशीघ्र तैयार करने की मांग की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पीएम मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

दोनों देश एक दूसरे के सुख दुख में...

संभल को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान

संभल को लेकर सीएम योगी बोले- संभल एक...

अप्रैल से मिलेगा चिप वाला आरसी, शासन से मिली स्वीकृति

लखनऊ। वाहन स्वामियों को अब रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) को...

पाकिस्तान मेड पिस्टल के साथ संदिग्ध महिला गिरफ्तार, पूछताछ जारी

- महिला के पास मिले पांच पाकिस्तान मेड पिस्टल।लखनऊ।...