शारदा रिपोर्टर
मेरठ। बुधवार को सीसीएसयू के मनोविज्ञान विभाग में कॅरिअर होराइजन इन क्लिनिकल साइकोलॉजी विषय पर व्याख्यानो का आयोजन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम का हिस्सा बने गुरुकुल कांगड़ी विवि हरिद्वार के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार ने कहा मनोविज्ञान विषय वैज्ञानिक है। जिंदगी में जो बनना हैं, उसके लिए जुनून जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता प्रो. राकेश कुमार ने मनोविज्ञान विषय वैज्ञानिक एवं प्रायोगिक है, जिसे प्रक्टीकल से सीखा जा सकता है। बेहतरीन प्रोफेशनल बनने के लिए स्किल जरूरी है। भारत में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट बनने के लिए आरसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थानों से एमफिल इन क्लिनिकल साइकोलॉजी करके कॅरिअर बना सकते है।
उन्होंने कहा विद्यार्थी आरसीआई वेबसाइट पर सरकारी व प्राइवेट संस्थानों को चुन सकते हैं जिनमें निम्हांस (बेंगलूरु), रिनपास (रांची), सीआईपी (रांची), इहबास (नई दिल्ली), पीजीआई (चंडीगढ़), मानसिक आरोग्यशाला आगरा, तेजपुर (असम) आदि हैं।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार ने किया। इस दौरान प्रो. अल्पना अग्रवाल, रिशु शर्मा, डॉ. चित्रा गुप्ता, अभिषेक उपस्थित रहे।