डीएवी स्कूल में हुआ पैरा एशियन गेम्स के खिलाड़ियों का सम्मान

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़, मेरठ। डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर, मेरठ में पैरा ओलंपिक एसोसिएशन तथा डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल के द्वारा पैरा एशियन गेम्स-2023 में भाग लेने वाले मेरठ के विशिष्ट खिलाड़ी रजत पदक विजेता सुश्री जैनब खातून, सुश्री फातिमा, सुश्री प्रीति पाल एवं श्री रवि के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। मेरठ की विभूतियों का अभिनंदन करने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी दीपक मीणा, अश्विनी गुप्ता तथा डॉ अल्पना शर्मा (रीजनल ऑफिसर डीएवी स्कूल यूपी जोन, मेरठ) समारोह में उपस्थित थे।

 

 

सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि तथा मुख्य अतिथियों का अभिवादन करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा जैन तथा सुपरवाइजर्स डॉ विनीत त्यागी, श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती समीक्षा ने उन्हें पौधा तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया। भारत की शान बढ़ाने वाले मेरठ के प्रतिभावान खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह तथा शॉल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विशिष्ट खिलाड़ियों तथा अतिथियों से प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।

विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा ने खेल जगत की प्रशंसा की तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खेल जगत से जुड़ने के लिए प्रेरणादायक उदाहरण दिए।

डॉ अल्पना शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह अत्यंत गर्व का विषय है कि पैरा ओलंपिक एशियाई गेम्स के खिलाड़ी आज डीएवी प्रांगण में उपस्थित हैं, उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी को उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...