मेरठ। मेरठ कॉलेज मेरठ के चुनावी साक्षरता क्लब के तत्वावधान में चुनावी जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मेरठ कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभावशाली तरीक़े से चुनाव और चुनाव से संबंधित जानकारी दी गई साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वह अपना क़ीमती वोट का प्रयोग सोच समझकर करें साथ ही अपने आस पास के क्षेत्रों में चुनाव के प्रति जागरूकता फैलाये तभी सच्चे अर्थों में आप समाज सेवा करके देश की उन्नति में अपना सहयोग दे सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ कॉलेज प्राचार्य प्रोफ़ेसर अंजलि मित्तल ने की। उन्होंने कहा कि पहले हमें ख़ुद चुनाव के प्रति शिक्षित होना है तभी हम समाज में चुनावों के प्रति सच्ची जागरूकता फैला सकते हैं। इस अवसर पर डीन मेरठ कॉलेज प्रोफ़ेसर सीमा पवार, कोऑर्डिनेटर प्रोफ़ेसर अर्चना प्रॉक्टर, मेरठ कॉलेज प्रोफ़ेसर वीरेंद्र कुमार, प्रोफ़ेसर योगेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर पूनम सिंह ने किया उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि इस क्लब का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ उन्हें समाज के प्रत्येक तबके तक पहुँच गए समाज के लोगों को चुनाव के प्रति शिक्षित करना है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में चुनावी साक्षरता क्लब के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा है साथ ही इस क्लब के छात्र प्रतिनिधि शुभम शर्मा,उजमा, परवीन, शिवी,जया अग्रवाल, राहुल आहार, आकाश चौहान का भी विशेष योगदान रहा नुक्कड़ नाटक को सफल बनाने में पल्लवी, खुशी, कनिका, शिवांगी निशि, प्रियंका ,आशीष, राम मोनू ,कृष्णा ,सचिन और अजय आदि का योगदान रहा।
कार्यक्रम के समापन में प्राचार्या अंजली मित्तल ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया और अपना आशीर्वाद दिया