आरजीपीजी कॉलेज की एनसीसी कैडेट रीनू कपासिया का हुआ दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर चयन।
  • आरजीपीजी कॉलेज की एनसीसी कैडेट रीनू कपासिया का हुआ दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर चयन।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ की तृतीय वर्ष की एनसीसी कैडेट रीनू कपासिया को दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर चयनित होने पर प्राचार्या प्रोफ़ेसर निवेदिता कुमारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्राचार्या ने कहा कि हमारे महाविद्यालय के लिये यह गौरव की बात है कि एनसीसी कैडेट्स अपने सैन्य प्रशिक्षण का लाभ सेना व पुलिस में जाकर उठाते हैं। उन्होंने रीनू कपासिया को आशीर्वाद देते हुए महाविद्यालय के संपर्क में रहने व आने वाले कैडेट्स को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

 

एसोसियेट एनसीसी अधिकारी मेजर प्रोफ़ेसर अंजुला राजवंशी ने बताया कि रीनू ने इस वर्ष ही एनसीसी सी सर्टिफिकेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। रीनू के पास स्नातक में राजनीतिशास्त्र, इतिहास व अंग्रेज़ी विषय रहे हैं। एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों में रीनू ने प्रतिभाग किया है। उनकी इस उपलब्धि पर एनसीसी अधिकारी प्रियंका, स्वाति मिश्रा व लक्ष्मी ने बधाई दी।

रीनू ने कहा कि उसका परिवार सैनिकों का परिवार रहा है। महाविद्यालय की एनसीसी ने उसके व्यक्तित्व के विकास में बहुत योगदान दिया है। उन्होंने अपने साथी कैडेट्स से अपना, अपने माता-पिता, महाविद्यालय व समाज का नाम रोशन करने के लिए जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में एनसीसी की सिखलाई का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि पाँच हज़ार से ज्यादा की संख्या वाले महाविद्यालय में हमें एनसीसी मिली है। हमें अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर महाविद्यालय की आई०क्यू०ए०सी० को-कॉर्डिनेटर प्रोफ़ेसर सोनिका चौधरी ने भी एनसीसी कैडेट रीनू कपासिया को बधाई दी। कंप्यूटर सहायिका लायबा, शगुन व रामबीर का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here