मेरठ: हॉस्टल के छात्रों की हुई काउंसलिंग

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास के समस्त छात्रों की मनो स्थिति को प्रबल करने के उद्देश्य से एक मनोवैज्ञानिक परामर्श सत्र का आयोजन किया गया।

जिसमें विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार तथा उनके विभाग की काउंसलिंग टीम के सदस्यों ने छात्रावास के सभी विद्यार्थियों से छात्र जीवन के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की प्रोफेसर संजय कुमार ने कहा कि मनोवैज्ञानिक रूप से सुदृढ़ हा व्यवहार के लिए प्रतिदिन नियमित रूप से व्यायाम सुबह की सैर समय से भोजन एवं सकारात्मक मनोरंजन अत्यंत आवश्यक है उन्होंने छात्रों के मानसिक स्तर को पढ़ते हुए उनको विभिन्न मनोवैज्ञानिक उपचार सुझाए।

इस सत्र में छात्रावास के सभी छात्रों ने बढ़-कर का हिस्सा लिया। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक डॉ विवेक कुमार सहायक छात्रावास अधीक्षक डॉक्टर सीपी सिंह साथी अन्य छात्रावासों के अधीक्षक सहायक अधीक्षक भी उपस्थित रहे इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि सकारात्मक अचार तथा सकारात्मक विचार भी छात्र जीवन में महत्व रखता है।

उन्होंने कहा कि छात्र ही विश्वविद्यालय का आधार होते हैं। यहां यह भी बता दें कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने सभी वार्डेनों को निर्देश दिए हैं कि छात्रों से हर संभव संपर्क बनाए रखा जाए तथा उनकी प्रत्येक एकेडमिक वह व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान वरीयता के आधार पर किया जाए कार्यक्रम में रविंद्र सिंह अनूप तिवारी तथा छात्रावास के समस्त कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे लोगों के लिए बड़ी खबर

जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट की...

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...