शारदा न्यूज, मेरठ। चौधारी चरण सिंह विश्वविद्यालय के आधीन आने वाले 16 बीएड व एमएड कालेजों को सीसीएस ने आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के अंक पोर्टल पर अपलोड करने के लिए अब अंतिम अवसर दिया है। मूल्याकंन परीक्षा के अंक अपलोड करने के लिए 29 नवंबर से सात दिसंबर तक पोर्टल खोला जाएगा।
ऐसे कालेजों जिन्होंने अभी तक आंतरिक परीक्षा के अंक पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं जिनमें 14 बीएड व दो एमएड कालेज शामिल हैं। यह है बीएड कालेजों में जेपी इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन मेरठ, श्रीमती कमला देवी विद्यापीठ श्रद्धापुरी मेरठ, माधव इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी रामनगर बागपत, आरआइइटी विद्यापीठ पोहली मेरठ, महादेव इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी रामनगर बागपत, महालक्ष्मी कालेज फार गर्ल्स गाजियाबाद, एचएलएम कालेज गाजियाबाद, न्यू ईरा कालेज आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी गाजियाबाद, शांति इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी बागपत, यूनिवर्सल कालेज आफ हायर एजुकेशन मेरठ एवं बांके बिहारी इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन सरधना मेरठ शामिल हैं। यह सभी बीएड द्वितीय वर्ष (सत्र-2021-23) के हैं।