शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। माधवपुरम में स्थित महावीर एकेडमी में टीचर्स डे पर बच्चो ने अपने क्लास टीचर्स को उपहार भेंट किए वही स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाई गई।
दरअसल महावीर एकेडमी में नर्सरी के बच्चे श्री कृष्ण और राधा बन कर आए। आकर्षक कान्हा ड्रेस में आए बच्चे देखने में सुंदर लग रहे थे। स्कूल की प्रधानाचार्या मंजुला ने बच्चों को टीचर्स डे के बारे में बताया। नर्सरी ए की क्लास टीचर पारुल गुप्ता और जूही को बच्चो ने उपहार दिए। क्लास रूम में कान्हा और राधा की ड्रेस में बच्चों का ग्रुप लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।