1500 रुपए लगेगी फीस।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों / संस्थानों के प्राचार्य, प्राचार्या, निदेशक एवं छात्र, छात्राओं को सूचित किया गया है कि परीक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
कि वार्षिक / सेमेस्टर प्रणाली (अन्तिम वर्ष / अन्तिम सेमेस्टर को छोड़कर) के अन्तर्गत बैक पेपर के फार्म की भांति ऑनलाईन प्रयोगात्मक / मौखिक परीक्षा का फार्म भरा जाय और ऑनलाईन फीस जमा की जाय।
सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत विषम सेमेस्टर की छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षायें विषम सेमेस्टर के साथ और सम सेमेस्टर की छूटी हुई प्रयोगात्मक / मौखिक परीक्षायें सम सेमेस्टर के साथ तथा वार्षिक प्रणाली की प्रयोगात्मक / मौखिक परीक्षायें वार्षिक परीक्षाओं के साथ सम्पन्न करायी जायेंगी।
छात्र / छात्राओं के अंक ऑनलाईन पोर्टल पर ही अपलोड किये जायेंगे मात्र अन्तिम सेमेस्टर / अन्तिम वर्ष के छात्र / छात्राओं की छूटी हुई प्रयोगात्मक / मौखिक परीक्षायें अलग से आयोजित करायी जायेगी। छूटी हुई प्रयोगात्मक / मौखिक परीक्षाओं हेतु प्रति पाठ्यक्रम / प्रति सेमेस्टर / वर्ष हेतु रुपए 1500/- पूर्व की भांति निर्धारित किया गया है।