दौराला। समौली रोड स्थित बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को प्रार्थना सभा के बाद विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया।
प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसका मुख्य कारण यातायात नियमों का पालन ना करना, नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए देना है। बताया कि सरकार ने नया कानून बनाया है, जिसके तहत नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही नाबालिग को वाहन देने वाले पर जुर्माने व सजा का भी प्रावधान किया गया है।
उन्होंने, सीट बेल्ट पहनकर, हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने को लेकर जागरूक किया। इसके अलावा गाड़ी चलाते समय नशा और मोबाईल पर बात ना करने की भी जानकारी दी। इसके बाद यातायात नियमों को लेकर पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान पूनम बंसल, रेखा वर्मा, विनोद, अंजू लता, दीपक सैनी, राखी, वैभव, दीपशिखा आदि मौजूद रहे।