शारदा रिपोर्टर

मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के गृहविज्ञान विभाग और आरजीपीजी इनोवेशन सेल द्वारा राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी, स्टार्टअप एक्टिविटी को-आॅर्डिनेटर प्रो. अर्चना रानी, प्रेसिडेंट इनोवेशन सेल प्रो. सोनिका चौधरी, इनोवेशन सेल कन्वीनर डॉ. गरिमा पुंडीर व ममता कुमारी द्वारा आयोजित कराया गया। प्रदर्शनी के विषय वोकल फॉर लोकल, ए ट्रेंड टुवर्ड्स व आत्मनिर्भर भारत रखे गए। इसका उद्देश्य हस्तनिर्मित सामग्री को बढ़ावा देना हैं। इस दौरान छात्राओं ने घर में रखी अनुपयोगी वस्तुओं से हस्तशिल्प, रचनात्मक एवं कलात्मक वस्तुएं बनाई। जिनमें फूलदान, रंगोली, कुशन कवर, सजावटी बोतले व घर को सजाने के लिए अन्य सजावटी सामान आदि शामिल रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी, प्रो. पारुल सिंह, प्रो. नीलम सिंह, प्रो. अर्चना रानी व स्टार्टअप एक्टिविटी और विभाग की शिक्षिकाओं के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या सभी को बधाई दी और छात्राओ को उज्जवल भविष्य की शुभकामना की। उन्होंनें छात्राओं को बताया कि कैसे स्वयं का रोजगार स्थापित करके समाज मे अपनी पहचान बना सकती है। साथ ही पारिवारिक आय में वृद्धि करने में सक्षम हो सकती हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे डॉ. श्वेता त्यागी, हिमानी विशनोई, हिमाक्षी कौशिक, छाया मलिक, मीनू व रमन आदि का सहयोग रहा। इस दौरान स्टार्टअप एक्टिविटी की सदस्य डॉ. पूनमलता, डॉ. नाजिमा इरफान, डॉ. दीक्षा यजुवेर्दी, डॉ. शैलजा, प्रीति, डॉ. स्वाति शर्मा, डॉ. नलनी द्विवेदी, डॉ. मीनाक्षी जैन व डॉ. रीमा मित्तल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here