ऑनलाइन प्रश्नावली में दीक्षा ने बाजी मारी, मेरठ कालेज में विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन

Share post:

Date:

  • मेरठ कालेज में विशेष व्याख्यान का आयोजन।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। मेरठ कालेज के हिंदी विभाग में हिंदी दिवस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

बता दें आज हिंदी विभाग एवं भारतीय भाषा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ मेरठ कॉलेज मेरठ के तत्वावधान में हिंदी दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग जनता कॉलेज बड़ौत के भूतपूर्व अध्यक्ष डॉo गजेंद्र सिंह के विशेष व्याख्यान के साथ-साथ छात्र-छात्राओं हेतु निबंध प्रतियोगिता तथा ऑनलाइन प्रश्नावली प्रतियोगिता कराई गई।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीक्षा सावड़िया बी ए द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान – विवेक कुमार एमए तृतीय सेमेस्टर,    तृतीय स्थान – आरती शर्मा एम ए तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। रुपाली शर्मा, स्नेहा मिश्रा, ज्योति ने प्रोत्साहन पुरुस्कार प्राप्त किया। ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी (क्विज) का आयोजन भी किया गया। प्रत्येक प्रतिभागी को ई-प्रमाण पत्र दिया गया।

   इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉक्टर गजेंद्र सिंह (पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत) रहे ने बताया आज हिंदी भाषा का विश्व स्तर पर अध्ययन- अध्यापन हो रहा है। आज की युवा पीढ़ी भी हिंदी भाषा की ओर आकर्षित हो रही है।

कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर अंजलि मित्तल, आइ. क्यू.ए. सी. की समन्वक प्रोफेसर अर्चना सिंह, अधिष्ठाता प्रोफेसर सीमा पंवार, मुख्य नियंता प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, प्रोफेसर अल्पना रस्तोगी, प्रोफेसर योगेश कुमार, प्रोफेसर ममता शर्मा, प्रोफेसर संदीप कुमार, प्रोफेसर अनीता मलिक प्रोफेसर डीएन सिंह प्रोफेसर सीमा शर्मा तथा आयोजन समिति के समन्वयक प्रोफेसर राम यज्ञ मौर्य प्रोफेसर वाचस्पति मिश्र, प्रोफेसर विभा रानी, प्रोफेसर अर्चना सिंह, प्रोफेसर अमृत लाल प्रोफेसर कविता त्यागी, डॉ.अनिल कुमारी, डॉ.मुकेश सेमवाल, रमेश यादव, श्री दिनेश कुमार का सहयोग रहा।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राम यज्ञ मौर्य ने किया तथा हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सरिता वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...