मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) के पोर्टल पर बुधवार को भी स्नातक व परास्नातक के विषम सेमेस्टर मुख्य परीक्षा, विषम सेमेस्टर बैक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा बैक परीक्षा के फार्म भरने के लिए विद्यार्थी परेशान रहे। बुधवार को वार्षिक बैक परीक्षा के 136 और विषम सेमेस्टर बैक परीक्षा के 1857 फार्म भरे गए। विवि का दावा है कि तीनों परीक्षा के लिए करीब 3.40 लाख विद्यार्थियों को फार्म भरने हैं, जिनमें से बुधवार तक 67457 ही विद्यार्थी फार्म भर सके।
विषम सेमेस्टर बैक परीक्षा और वार्षिक बैक परीक्षा के विद्यार्थियों को फार्म भरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई विद्यार्थियों की आॅनलाइन फीस खाते से कट गई मगर फार्म सबमिट नहीं हो सका। फीस जमा करने वाले पोर्टल में भी छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खामी की वजह से कुछ विद्यार्थियों की फीस कट गई, जो बृहस्पतिवार तक वापस होने की उम्मीद है। मुख्य विषम सेमेस्टर की परीक्षा के करीब तीन लाख विद्यार्थियों को फार्म भरने हैं, जिनमें से 14457 ही फार्म भर सके।