– 18 जनवरी तक कॉलेज विवि में जमा कराएंगे सत्यापित फार्म
– एमबीबीएस मैन व सप्लीमेंट्री परीक्षा 20 से
शारदा न्यूज रिपोर्टर
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) में वार्षिक प्रणाली के तहत संचालित बीए, बीकॉम व बीएससी (फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी को फार्म का सत्यापन संबंधित कॉलेज 16 जनवरी को करेंगे।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रथम वर्ष (केवल भूतपूर्व छात्र परीक्षा), द्वितीय एवं तृतीय वर्ष (मुख्य परीक्षा व भूतपूर्व छात्र परीक्षा) तथा एकल विषय (केवल द्वितीय एवं तृतीय वर्ष) में अध्ययनरत संस्थागत छात्र-छात्राएं (जो उपाधि पूर्ण करने से वंचित रह गये हैं) परीक्षा फार्म विवि वेबसाइट पर आॅनलाइन भरेंगे। उन्होंने अब फार्म भरने की तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई है। कॉलेज परीक्षा फार्म 16 जनवरी तक सत्यापित करेंगे और सत्यापित परीक्षा फार्म 18 जनवरी को विवि में जमा कराएंगे।
बीएससी एग्रीकल्चर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं पांच से
सीसीएसयू की सत्र 2023-24 की विषम सेमेस्टर दिसंबर-2023 बीएससी एग्रीकल्चर प्रथम सेमेस्टर (केवल पूर्व विद्यार्थी) की परीक्षा पांच जनवरी से कराई जाएंगी। सहायक कुलसचिव (परीक्षा) सत्यप्रकाश ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है।
वरिष्ठ केंद्र अधीक्षक की निगरानी में खुलें प्रश्नपत्र
सीसीएसयू के वार्षिक बैक, विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 30 दिसंबर और स्नातक एनईपी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 जनवरी से हो रही हैं। परीक्षा नियंत्रक ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी कक्षाओं में सीसीटीवी होने चाहिए। प्रश्नपत्र वरिष्ठ केंद्र अधीक्षक की निगरानी में खोले जाएं।
सीसीएसयू के परीक्षा नियंत्रक ने सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र जारी करते हुए बताया है कि एमबीबीएस तृतीय सेमेस्टर प्रोफ, पार्ट-एक (मैन एवं सप्लीमेंट्री) परीक्षा 20 जनवरी से होगी।