फोटो परिचय: कृषि विवि द्वारा आयोजित शिविर में रक्तदान करते लोग।

मोदीपुरम। कृषि विश्वविद्यालय के पुराने प्रसार में स्थित एनसीआर सिटी पैकेज सात के प्रोजेक्ट आॅफिस में एलएनटी के सुरक्षा माह के दौरान रीता अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।

रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रोजेक्ट के प्रमुख परियोजना प्रबंधक ओम शंकर विराट,उप प्रमुख अभियंता सुरक्षा प्रवीण कुमार कामराज व एलएनटी के मुख्य सुरक्षा प्रबंधन राधाकांत शर्मा द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व मोमेंटो प्रदान कियें गएं। इस मौके पर परियोजना प्रबंधक उमाशंकर विराट ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता है, क्योंकि रक्त आवश्यकता पड़ने पर हमें, जीवन प्रदान करता है, इसलिए हम सबकों अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए इससे लोगों का जीवन बचाया जा सकता है, उन्होंने रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में पंकज कुमार, ज्योति संतन, डॉक्टर आर एस सेंगर, डॉक्टर दिव्यांशु सेंगर, शहनाज, सुरभि खुराना आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here