मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय पहली बार संस्कृत विभाग में संचालित ज्योतिष विज्ञान के परास्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने जा रहा है। यह परीक्षाएं 12 फरवरी से विवि परिसर स्थित मा. कांशीराम शोधपीठ में कराई जाएंगी। विवि के संस्कृत विभाग में अभी तक ज्योतिष विज्ञान में एकवर्षीय पीजी डिप्लोमा संचालित था। काफी दिनों से डिप्लोमा को परास्नातक (पीजी) स्तरीय बनाने की दिशा में प्रयास चल रहा था, जिस पर नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले विवि प्रशासन ने अपनी मोहर लगा दी। अब विवि प्रशासन पीजी ज्योतिष विज्ञान के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू कराने जा रहा है।
डिप्टी कुलसचिव (परीक्षा) सत्यप्रकाश ने बताया कि विवि पहली बार ज्योतिष विज्ञान पीजी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा कराएगा। यह परीक्षाएं कांशीराम शोधपीठ में कराई जाएगी।