सीसीएसयू में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Share post:

Date:

शारदा न्यूज़, संवाददाता।


मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल ऑडिटोरियम में प्रतिभा सम्मान समारोह का शानदार भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्ण निष्ठा एवं लगन से अपना सहयोग प्रदान करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

प्रोफेसर संगीता शुक्ला माननीय मुख्य अतिथि ने तथा अति विशिष्ट अतिथि कुलसचिव श्री धीरेंद्र सिंह एवं वित्त अधिकारी श्री रमेश चंद्र मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष ने दीप प्रज्वलित कर “प्रतिभा सम्मान समारोह” का शुभारंभ किया।

समारोह का आयोजन ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा किया गया प्रोफेसर अलका तिवारी ने सभी का पादप से स्वागत किया “प्रतिभा सम्मान समारोह” में सर्वप्रथम विश्वविद्यालय की अभियंता विभाग को सम्मानित किया गया। जिसमें अभियंता मनीष मिश्रा, मुख्य अभियंता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, को “प्रशस्ति पत्र ” वह पटका प्रदान कर सम्मानित किया उनको यह सम्मान विश्वविद्यालय के कर यो के संचालन में तत्परता पूर्ण निष्ठा, लगन, एवं अतुल्य सहयोग के लिए प्रदान किया गया।

विद्युत अभियंता श्री विकास त्यागी एवं सहायक अभियंता श्री मनोज कुमार को भी उनके योगदान एवं उत्कृष्ट सहयोग हेतु सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों तथा निर्णायक मंडल को भी मंच से सम्मानित किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने अपने उद्भेदन में ललित कला विभाग द्वारा अपने उत्तरदायित्व एवं कार्यों के संपादन मैं प्रयुक्त ऊर्जा सहयोग और मेहनत कार्य के प्रति समर्पण के लिए ललित कला विभाग के विभाग की समन्वयक प्रोफेसर अलका तिवारी की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए समस्त ललित कला विभाग को शुभकामनाएं दी।

पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, आशु भाषण प्रतियोगिता भित्ति चित्रण प्रतियोगिता रंगोली आदि 15 प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, आशु भाषण प्रतियोगिता भित्ति चित्रण प्रतियोगिता रंगोली आदि 15 प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें ए केपी कॉलेज हापुड़, एन ए एस कॉलेज मेरठ,आरजीपीजी कॉलेज मेरठ डी जे कॉलेज बड़ौत, डी ए वी कॉलेज खरखोदा ,एस डी कॉलेज मुजफ्फरनगर, तथा विश्वविद्यालय परिसर से ललित कला विभाग के लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...