नई दिल्ली। अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार और आर्थिक नीतियों के कारण सुरक्षित पनाहगाह समझी जाने वाली परिसंपत्तियों की मांग बढ़ी है। इस साल 1 जनवरी को सोने की कीमत 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो आज 90,750 रुपये हो गई है। यानी 1 जनवरी, 2025 से लेकर अभी तक सोने की कीमतों में 11,360 रुपये (14.31 प्रतिशत) की तेजी दर्ज की जा चुकी है। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी आज 1300 रुपये की बड़ी तेजी दर्ज की गई है, जिसके बाद दिल्ली में 1 किलो चांदी का भाव बढ़कर 1,02,500 रुपये हो गया है। गुरुवार को चांदी 1,01,200 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
बताते चलें कि पिछले हफ्ते गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा, आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1300 रुपये की छलांग के साथ 90,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया। जबकि गुरुवार को ये 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी के अनुसार, कई अलग-अलग वजहों ने सोने की रिकॉर्ड-तोड़ तेजी में योगदान दिया है, जिनमें केंद्रीय बैंकों द्वारा खरीद और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता शामिल है।