शारदा रिपोर्टर मेरठ। एसएसपी द्वारा जारी एक ड्यूटी चार्ट में खेल किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कप्तान की तरफ से जो ड्यूटी लिस्ट जारी की गई थी, उसमें पुलिस लाइन में गलत तरीके से बदलाव कर दिया गया। बड़े स्तर पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी काटकर राहत देते हुए लिस्ट में नये पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।

प्रयागराज माघ मेला-2026 के लिए प्रदेश के कई जनपदों से पुलिस फोर्स मांगा गया था। मेरठ रेंज से भी इस संबंध में आदेश जारी हुए। मेरठ एसएसपी/डीआईजी डा. विपिन ताडा ने भी 57 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लिस्ट जारी कर दी। इनमें पांच उप निरीक्षक, एक महिला उप निरीक्षक के अलावा 36 हेड कॉन्स्टेबल, 9 कॉन्स्टेबल, एक महिला हेड कॉन्स्टेबल के अलावा पांच महिला कॉन्स्टेबल शामिल रहे।
एसएसपी की तरफ से लाइन को यह आदेश जारी किए गए थे, जहां से पुलिसकर्मियों को माघ मेला ड्यूटी के लिए रवाना किया जाना था। बताया जाता है कि कप्तान के द्वारा ड्यूटी लिस्ट जारी किये जाने के बाद भी पुलिस लाइन से नई लिस्ट जारी कर दी गई। बड़ी संख्या में कॉन्स्टेबल व हेड कॉन्स्टेबल के नामों को काटकर उनके स्थान पर अंडर ट्रेनी उप निरीक्षकों को शामिल किया गया है जो चर्चा में है।
एसएसपी की तरफ से जो ड्यूटी चार्ट फाइनल किया गया था, उसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से लिए गए थे। चोरी छिपे नई लिस्ट जो जारी की गई है, उसमें इन पुलिसकर्मियों को ही राहत देने का काम किया गया है। इस राहत को लेकर भी तरह तरह की चचार्एं गर्म हैं। हालांकि अफसर इस बात से अनभिज्ञता जता रहे हैं।
कागज पर तैयार की गई दूसरी लिस्ट दो पेज की है। इसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी काटकर उनके स्थान पर बजाय करके दूसरे पुलिसकर्मियों के नाम शामिल किए हैं। करीब दर्जनभर नाम ऐसे भी हैं, जिनकी ड्यूटी ही काट दी गई है। सोमवार शाम इस मामले की शिकायत एक पुलिस अधिकारी तक पहुंच गई, जिसके बाद गोपनीय तरीके से मामले की जांच भी शुरू हो गई है।


