Home उत्तर प्रदेश Meerut दुर्गाबाड़ी में शुरू हुआ दुर्गापूजा महोत्सव, भव्य हवन का किया गया आयोजन

दुर्गाबाड़ी में शुरू हुआ दुर्गापूजा महोत्सव, भव्य हवन का किया गया आयोजन

0
  • दुर्गा पूजा से पहले हुआ हवन, मनोकामना की।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। पंचमी काल में बंगाली दुगार्बाड़ी समिति मेरठ के प्रांगण में दुर्गा पूजा आरंभ होने से पहले एक भव्य हवन का आयोजन किया गया। हवन में श्रद्धालुओं ने आहुति देते हुए दुर्गा स्थापना के महोत्सव की सफल आयोजन हेतु मनोकामना की। हवन के उपरांत सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

संध्या काल में मंत्र उच्चारण के साथ मां का ‘बोधन’ किया गया और पूर्ण विधि-विधान के साथ मां का साज-जैसे गहने, नथ, पायल, कंगन, आदि किया गया। समिति के प्रधान सचिव श्री अभय मुखर्जी ने बताया- देवी दुर्गा का निर्माण दुष्ट राक्षस महिषासुर से लड़ने के लिए किया गया था, दुगार्बाड़ी में मां की मूर्ति का निर्माण भी उसी स्वरूप में किया जाता है जिसमें मां राक्षस का वध करते हुए दिखाई जाती हैं। बंगाली समुदाय के लोगों के बीच दुर्गा पूजा का विशेष महत्व है, यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। आश्विन मास और शरद ऋतु के साथ जैसे ही धूप की मीठी सुगंध हवा में भर जाती है और ढोल की आवाज सड़कों पर गूंजती है, देवी दुर्गा के आगमन का उद्घोष हो जाता है।

 

 

इस अवसर पर समिति के पूजा सचिव नोवेंदु राय चौधरी एवं सदस्य अजय मुखर्जी, सुदीप्ता गोस्वामी, पापिया सान्याल, रिंकू नियोगी, सुभ्रा मुखर्जी, मैत्री दास, रीना सेन, लिपिका, उज्जवल चौधरी, गौतम मुखर्जी,मोहिनी मुखर्जी, सत्यजीत मुखर्जी, अपूर्वा मुखर्जी चित्रा सरकार, ललिता सान्याल, आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here