मंडलायुक्त सेल्वाकुमारी जे ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों से भी की बात।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहरवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं कैसी मिल रही है, इसको लेकर कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे0 गुरुवार को मेरठ के प्यारेलाल जिला अस्पताल पहुंची। इस दौरान कमिश्नर को अपने बीच पाकर लोग हैरान रह गए। जबकि, जिला अस्पताल में कमिश्नर के पहुंचने की खबर सुनते ही अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
इस दौरान पर्चा बनवाने और ओपीडी में खड़े हुए मरीजों से कमिश्नर सेल्वा कुमारी जी ने पूछा कि, आपको कैसा इलाज मिल रहा है। जिस पर मरीजों ने प्यारे लाल जिला अस्पताल में मिल रहे इलाज को बेहतर बताया। लेकिन कुछ लोगो यहां साफ सफाई व्यवस्था न होने, शौचालय के दरवाजे बंद रहने और पानी आदि न मिलने की समस्या बताई। जिसको सुनने के बाद कमिश्नर ने अस्पताल प्रबंधन से मरीज और तीमारदारों को हो रही समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।
इसके बाद कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने एनआरसी, आईसीयू और एमरजेंसी का भी निरीक्षण किया और यहां इलाज कराने आए मरीजों और तीमारदारों से बातचीत की। साथ ही चिकित्सकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। हालांकि कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान उन्हें कई जगह गंदगी दिखाई दी। जिसको देखते हुए उन्होंने नाराजगी जताई और अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। वहीं मरीजों की सुविधा के लिए व्हील चेयर और स्ट्रेचर आदि की भी प्रभावी व्यवस्था रखने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिए।
उन्होंने कहा की बारिश का मौसम है और अगर बारिश के मौसम में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होगी तो बीमारी और संक्रमण दोनों बढ़ेंगे और लोग अधिक बीमार पड़ेंगे। वही कमिश्नर के जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने चयन की सांस ली और कर्मचारियों को साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए।