– दंपती ने कप्तान कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की लगाई गुहार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र से पारिवारिक विवाद का एक गंभीर मामला सामने आया है। खुशी पत्नी अभिनाश, निवासी मोला रोड, थाना टीपी नगर, जनपद मेरठ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी मां पूनम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।पीड़िता के अनुसार, उसका विवाह 4 जुलाई को हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी मां पूनम द्वारा लगातार पति से अलग रहने और तलाक का दबाव बनाया जाने लगा।
आरोप है कि जब पीड़िता ने तलाक से इनकार किया तो उसे जान से मारने की कोशिश भी की गई, किसी तरह वह वहां से बचकर अपने ससुराल पहुंची। बाद में मां द्वारा दोबारा डराया-धमकाया गया, जिसके चलते पीड़िता और उसका पति मजबूरी में मोला रोड पर किराये के मकान में रहने लगे।
पीड़िता का आरोप है कि उसकी मां पूनम लगातार झूठे मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकियां दे रही है। हाल ही में 18 दिसंबर को उसकी मां कथित रूप से 8–10 युवकों को लेकर किराये के मकान पर पहुंची और मारपीट करते हुए गंभीर धमकी दी। पीड़िता और उसके पति ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और थाना जाकर शिकायत भी दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़िता का कहना है कि वह अपने पति और ससुराल पक्ष के साथ शांतिपूर्वक जीवन बिताना चाहती है, लेकिन लगातार मिल रही धमकियों के कारण उसे और उसके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है। पीड़िता खुशी पत्नी अभिनाश ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मांग की है कि उसकी मां पूनम के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे, उसके पति व ससुराल पक्ष को सुरक्षा प्रदान की जाए।


