– भीम आर्मी ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी को दिया ज्ञापन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो को व्हाट्सएप डीपी पर लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। बताया गया कि एक युवक ने अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर बाबा साहब की तस्वीर लगाई थी, जिसे लेकर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई। मामला बढ़ते-बढ़ते इतना गंभीर हो गया कि आरोपी ने पीड़ित को फैसला न मानने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
पीड़ित ने कंकरखेड़ा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज भीम आर्मी के कार्यकर्ता सोमवार को बड़ी संख्या में कप्तान कार्यालय पहुंचे और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा।
भीम आर्मी के नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस पक्षपात कर रही है और दबंगों के दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।