– घर में घुसकर पिता-पुत्र पर हमला
मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम कड़ी निजामपुर में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इस हिंसक झड़प में 60 वर्षीय बुजुर्ग श्यामलाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि उनके बेटे रमेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, बीती रात गांव के बिसना, सौरभ, नितिन, आकाश, शिवकुमार और श्रवण आदि का गांव के ही विनोद के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने विनोद पर हमला कर दिया। विनोद को बचाने के लिए उनके 60 वर्षीय मामा श्यामलाल बीच-बचाव करने पहुंचे। उस समय गांव वालों की मदद से मामला शांत करा दिया गया।
हालांकि, सुलह के कुछ देर बाद ही गुस्साए आरोपियों ने रात करीब 10 बजे श्यामलाल के घर पर धावा बोल दिया। लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने श्यामलाल और उनके बेटे रमेश पर बेरहमी से हमला किया। दोनों को बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया गया।
घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने श्यामलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रमेश की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत का माहौल है।