शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज हुई जोरदार बारिश ने गर्मी से राहत दी है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी ही हुई। लेकिन अधिकांश शहर में भारी बारिश परेशानी भी लेकर आई। जलभराव के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिन तक वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश के आसार है।
सावन के लगते ही वेस्ट में इंद्र देवता मेहरबान हो गए हैं। लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते मौसम सुहावना बना हुआ है। शुक्रवार की सुबह भी झमाझम बारिश शुरू हो गई आसमान पर छाए काले बादल थोड़ी देर में ही बारिश में बदल गए।
बारिश और उमस का खेल लगातार जारी है। पिछले चार-पांच दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम बदला हुआ है। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक से आसमान पर काले बादल छाए और देखते ही देखते यह बादल बरसने लग गए। बारिश इतनी तेज थी कि दिल्ली रोड, शारदा रोड, माधवपुरम, घंटाघर, खैरनगर, बुढ़ानागेट, सूरजकुंड क्षेत्र, नौचंदी क्षेत्र, साकेत, लालकुर्ती आदि इलाकों में जलभराव हो गया।
छतरीवाला पीर और भूमियापुल रोड पर तो इतना जलभराव हुआ कि दुपहिया के साथ चौपहिया वाहन भी पानी में बंद हो गए। जिन्हें वाहन मालिक धक्के देकर निकालते नजर आए।
हाईवे पर निकलने वाले वाहन स्वामियों की रफ्तार भी धीमी हो गयी। बारिश का असर अभी आगे भी दो-तीन दिन तक दिखाई देगा। जुलाई माह में अभी तक बारिश 200 मिलीमीटर से ज्यादा हो गई है।
बारिश दे रहा है प्रदूषण से राहत : जुलाई माह में रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश के चलते प्रदूषण का स्तर काफी सुधर गया है इस समय प्रदूषण का स्तर मेरठ में 50 से नीचे आ गया है जो अच्छी श्रेणी में दर्ज किया गया है सामान्य दिनों में 100 से 200 तक रहने वाला प्रदूषण का स्तर बारिश के चलते लगातार नीचे गिरता जा रहा है जिस कारण से शहर वासी खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
बरसते सावन के बीच गुजरते रहे शिव भक्त
शुक्रवार की सुबह के समय उमस दिखाई दिन लेकिन देखते ही देखते मौसम एकदम से बदल गया हाईवे पर निकल रहे कॉमेडी बरसाते सावन के बीच आगे की ओर बढ़ते चले गए बारिश में कांवरिया की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई।