spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDevelopmentडीआईजी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया, कमियों पर नसीहत दी

डीआईजी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया, कमियों पर नसीहत दी

-

अच्छे कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया 


शारदा रिपोर्टर मेरठ। पुलिस उपमहानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस लाइन मेरठ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम परेड का निरीक्षण किया गया एवं टोलीवार ड्रिल करायी गयी । परेड के उपरांत डीआईजी द्वारा क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा, UP-112, शस्त्रागार, जीपी स्टोर, यातायात कार्यालय, आदेश कक्ष, बैरिक, मैस, आदि का निरीक्षण किया गया तथा जो भी कमिया पाई गई उन्हें तत्काल दूर करने हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया । परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। इसके उपरान्त परेड में उपस्थित पुलिस कर्मियों, यूपी-112, फायर सर्विस, डॉग स्कवायॅड की टीम से नियन्त्रण उपकरणों के साथ मॉक ड्रिल का टोलीवार अभ्यास कराया गया।

 उच्चकोटि के टर्न आउट व बेहतर ड्रिल के लिये 11 पुलिसकर्मी  जयदेवी गंगवार, शिल्पी, कनिका, दिग्विजय सिंह, दिलीप कुमार,  अनुराग, अनुज, प्रदीप, आरक्षी आशीष तोमर, रणवीर, शेरपाल व मिशन शक्ति महिला टोली को पुरस्कृत किया गया ।

 इसके उपरान्त पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्द को चैक कर गार्द होशियार करने की कवायद करवाई गयी साथ ही क्वार्टर गार्द में आपातकालीन नम्बरों की सूची में सभी आपातकालीन नम्बरों, स्थानीय थाना प्रभारियों, फायर सर्विस विभाग आदि सभी के नम्बरों को सूची में अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया।

जनपदीय कण्ट्रोल रूम, रेडियो शाखा, यूपी-112 की शाखाओं का निरीक्षण कर आपस में समन्वय स्थापित करने तथा किसी भी घटना/दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर आकस्मिक स्थिति में कम से कम समय में अधिक से अधिक रिस्पांस देने के साथ ही सम्बन्धित थाना प्रभारी को भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये है। महिला सम्बन्धी अपराधों में पीआरवी एवं थाना पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित करते हुये घटनास्थल पर पहुंच कर त्वरित सहायता उपलब्ध करानें एवं सम्बन्धित चौकी प्रभारी को भी सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।

परिवहन शाखा के निरीक्षण के दौरान उपलब्ध वाहनों का रखरखाव, दक्षता आदि को चैक किया गया वाहनों की तकनीकि कमियों को यथाशीघ्र दूर करने एवं सभी वाहनों को अपडेट रखने तथा क्यूआरटी टीम में उच्च कोटि के वाहनों को प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। परिवहन शाखा प्रभारी को वाहनों की मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया गया।

आपात स्थितियों से निपटने व डैमेज कन्ट्रोल हेतु यूपी-112, फील्ड यूनिट की टीमों से अभ्यास कराया गया, जिसमें अभ्यास के तौर पर अज्ञात शव की सूचना पर यूपी-112 की टीम को कम से कम रिस्पान्स टाइम में घटनास्थल पर पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित करने तथा फील्ड यूनिट की टीम को साक्ष्य संकलन आदि बारीकियों के बारे में बताया गया।

 शास्त्रागार का निरीक्षण कर आर्म्स एण्ड एम्युनेशन का रखरखाव, साफ-सफाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। जीपी स्टोर में उपलब्ध सामाग्री की समीक्षा कर उच्च गुणवत्ता के हैलमेट, डण्डा, बाडी प्रोटेक्टर, लाउड हेलर, टार्च आदि उपकरण सभी पुलिस थानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

पुलिस मैस का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को उच्च गुणवत्ता का भोजन देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। आरक्षी बैरिक के निरीक्षण के दौरान बैरिक की साफ-सफाई, बिजली, पानी सहित आदि सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 पुलिस लाइन्स के आवासीय परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई, जल निकासी, भवनों की मरम्मत सहित आदि सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसके उपरान्त आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चैक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। विभिन्न पत्रावलियों, गार्द रजिस्टरों का अवलोकन कर प्रतिसार निरीक्षक को यथाशीघ्र निस्तारित करने तथा पुलिस कर्मियों की डियूटी क्रमवार लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मेरठ डॉक्टर  विपिन ताडा, पुलिस अधीक्षक नगर  आयुष विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक लाईन/ यातायात  राघवेन्द्र मिश्र, पुलिस अधीक्षक अपराध अवनीश कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक लाईन  अन्तरिक्ष जैन सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, परिवहन शाखा प्रभारी तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीउपस्थित रहें।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts