– कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के लिए मखदूमपुर मेले में उमड़ने लगी भीड़
–आज अपने पूर्वजों की याद में किया जाएगा दीपदान
शारदा रिपोर्टर,हस्तिनापुर- मखदुमपुर कार्तिक पूर्णिमा मेले पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है आस्था में लीन होकर श्रद्धालु मां गंगा की आरती पूजा कर रहे हैं। मेला स्थल के करीब तीन किलोमीटर क्षेत्रफल से इस समय मोक्षदायिनी मां गंगा की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है।
कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ पहुंचकर मां गंगा में स्नान कर पतित पावनी मां गंगा की प्रार्थना करते हुए नजर आए। इसी के साथ मां गंगा में बच्चे और युवा स्नान करते हुए नजर आए। इस समय पूरा गंगा घाट हर हर गंगे के उद्घोष से गूंज रहा हैं। सुरक्षा के मध्य नजर गहराई वाले इलाके को चिन्हित किया गया है एवं बोलियों से दूर रहने के लिए कहा गया है।
वहीं घाट पर रोशनी की व्यवस्था की गई है। उधर श्रद्धालु गंगा में स्नान करते नजर आए। इसमें महिला युवतियां और बच्चों की संख्या अधिक रही। वहीं पुलिस द्वारा शरारती तत्वों पर नजर भी रखी गई। पुलिस द्वारा शराती तत्वों को कहा गया कि मेले में हुड़दंग बाजी करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मखदुमपुर गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। गंगा किनारे गुरूवार की शाम पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान करने वाली भीड़ उमड़ रही है। गंगा में दीप दान करने वालों की संख्या गुरूवार दोपहर से ही बढ़ना शुरू हो गई थी।
15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान है इसकी पूर्व संध्या कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की शाम दीपदान किया जाएगा। सभी श्रद्धालु अपने पूर्वजों के दीपदान के लिए शाम के समय पूजा अर्चना करेंगे।