– दो शिफ्टों में काम कर रही टीम
बिजनौर। धामपुर चीनी मिल में आयकर विभाग की टीम पिछले 30 घंटे से जांच कर रही है। फाइनेंस और अकाउंट्स से जुड़े कई अभिलेख टीम ने कब्जे में लिए हैं। अभी तक विभाग की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान चीनी मिल के लगभग सभी विभागों के प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी आयकर टीम की निगरानी में कॉन्फ्रेंस हॉल में मौजूद रहे। उन्हें जांच पूरी होने तक बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
टीम ने टैक्स और जीएसटी से जुड़े कई अभिलेखों, लेनदेन और बहीखातों को कब्जे में लिया है। जांच कई चरणों में चल रही है, जिसमें रात्रि और दिन दोनों समय अलग-अलग टीमें शिफ्टों में काम कर रही हैं।
अब तक आयकर विभाग की ओर से प्रेस या मीडिया को किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही औपचारिक जानकारी दिए जाने की संभावना है।

