– खाटू श्याम सेवा समिति दौराला द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। खाटू श्याम सेवा समिति दौराला के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को द्वितीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन कस्बा स्थित रामलीला ग्राउंड में हुआ। भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। महोत्सव में श्रद्धालु भजनों पर जमकर झूमे।
खाटू श्याम सेवा समिति के पदाधिकारी मुकेश गुप्ता, लोकेश चौहान, दीपक चौहान आदि ने बताया कि बृहस्पतिवार को द्वितीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में दौराला के अलावा आस पास के गांवों से भी श्रद्धालु पहुंचे। विरेंद्र ठेकेदार ने ज्योति जलाकर महोत्सव का शुभारंभ किया।
महोत्सव में जयपुर से आई गायिका साक्षी अग्रवाल ने जो हारा वो बाबा श्याम के दर पहुंचा और प्यारा दरबार है भजन की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायक लविन गुप्ता ने म्हारे जगराते में आ जाओ एक बार बाबा जी भजन की प्रस्तुति दी। गायक संजय शर्मा, पंडित सीताराम शर्मा, राजबाला तोमर, उपकार रुहेला आदि ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। देर रात तक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान झांकी भी निकाली गई। श्रद्धालुओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया।
समिति के पदाधिकारी नरेश सिंघल, तुषार सिंघल ने महोत्सव में पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष हरपाल चौहान, सचिन, मुनेंद्र, शिवम, शैंकी, अरुण, कुलदीप, राकेश, विकेश, सागर, नवीन, संजय, हिमांशु, आरती, ज्योति, आकांक्षा, शालिनी, सरिता, अर्चना, मानसी, रेशू आदि मौजूद रहे।