मेरठ(दौराला)- परिसीमन के बाद दौराला नगर पंचायत की सीमा से 200 परिवार को निकाल दिए जाने के मामले में गुरूवार (26 सितंबर) को पीड़ित परिवारों से एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी दीपक मीणा व एडीएमई बलराम से मिलने पहुंचा। अब एसडीएम सरधना अधिशासी अधिकारी दौराला व बीडीओ दौराला के साथ वार्ता करेंगे और समस्या का हल निकाला जाएगा।
चार सदस्य प्रतिनिधि मंडल में दिनेश अत्री, प्रदीप भारद्वाज, प्रवीण चौधरी व मास्टर लक्ष्मीचंद लावड़ रोड स्थित राधेश्याम, पवनसुत, तेजा मंडप, सुमन स्कूल कॉलोनी को नगर पंचायत दौराला की सीमा से बाहर कर दिए जाने के मामले में जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे।
दिनेश अत्री ने बताया कि सीमा से बाहर कर दिए जाने के बाद इन कॉलोनी की मूलभूत सुविधाओं को भी बंद कर दिया गया, जिस कारण कॉलोनियों में रह रहे लगभग 200 परिवारों को परेशानी उठानी पड़ रही है। एडीएमई बलराम ने जल्द समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया, जबकि जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एसडीएम सरधना महेश दीक्षित से फोन पर वार्ता की। एसडीएम महेश दीक्षित ने प्रतिनिधि मंडल को शुक्रवार का समय दिया है। अब एसडीएम अधिशासी अधिकारी, बीडीओ दौराला के साथ इन परिवारों की समस्या को लेकर वार्ता करेंगे और हल निकाला जाएगा कि यह परिवार किस सीमा में हो। दिनेश अत्री ने बताया कि अभी यह जानकारी नहीं है कि वार्ता कहां रखी जाएगी।