प्रथम चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किमी टैÑक पर दौड़ेगी रेपिड,
पीएम मोदी साहिबाबाद स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर करेंगे रेपिड की शुरूआत।
शारदा न्यूज, मेरठ। देश की पहली रेपिड रेल का प्रथम चरण पर गुरूवार से संचालन होने जा रहा है। पीएम मोदी साहिबाबाद दुहाई तक छह कोच की पहली रेपिड ट्रेन का लोकार्पण करेंगे। 17 किमी लंबे पहले चरण का काम पूरा होने के बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन होने जा रहा है। जबकि दूसरे चरण का काम भी अपनी अंतिम प्रक्रिया में है जो फरवरी 2024 तक पूरा हो जाएगा। मार्च-अप्रैल से दूसरे चरण में दुहाई से मोदीनगर तक ट्रेनों का संचानल शुरू होने की उम्मीद है।
– मेरठ से दिल्ली के बीच रोजाना सात से आठ लाख लोग करते है सफर
देश की राजधानी दिल्ली और मेरठ के बीच रोजाना सात से आठ लाख दैनिक यात्री सफर करते है। अभीतक यह यात्री सहारनपुर, हरिद्वार, अंबाला, ऋषिकेश व जालंधर से चलने वाली यात्री ट्रेनें जो मेरठ से होकर दिल्ली जाती है उनसे यात्रा करते है। जबकि रेपिड ट्रेन के शुरू होने के बाद दैनिक यात्रियों को तेज व आधुनिक सुविधाओं से लैस रेपिड ट्रेन की सौगात मिल जाएगी। इससे न सिर्फ यात्रा कम समय में पूरी होगी बल्कि पूरी तरह एयरकंडीश में सफर करने का भी मजा मिलेगा।
– जून 2025 तक दिल्ली से मेरठ के बीच शुरू हो जाएगी रेपिड
देश की पहली रेपिड ट्रेन पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजैक्ट में शामिल है। 2016 में पीएम ने इस प्रोजैक्ट की नींव रखी थी। इसके साथ ही इसे अगले 9 साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। हालांकि दो साल 2020-21 में कोरोना की वजह से काम धीमी गति से हुआ जिस कारण कुछ अधिक समय लगा लेकिन इसके बाद युद्ध स्तर पर तेजी से रेपिड का कार्य किया गया जिसके बाद अब इसके समय पर पूरा होने की उम्मीद है।
– छह कोच होंगे पहली रेपिड ट्रेन में
गुरूवार को साहिबाबाद से शुरू होने वाली पहली रेपिड ट्रेन में कुल छह कोच होंगे। फिलहाल इसके चार रैक अप और डाउन लाइनों पर चलेंगे। इसके बाद जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी कोचो की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा। दिल्ली से मेरठ के बीच बने सभी रेपिड रेल स्टेशनों को कुल नौ कोच के मुताबिक तैयार किया गया है। इसके साथ ही स्टेशनों से लेकर ट्रेन में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
– गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन से जुड़ा रहेगा रेपिड स्टेशन
पहली रेपिड साहिबाबाद से शुरू होकर दुहाई के बीच चलेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद में शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के पास बने रेपिड स्टेशन से होकर गुजरेगी। इसका यह फायदा होगा कि गाजियाबाद से रेपिड और मेट्रो दोनों तरह की सुविधाएं एक ही स्थान से यात्रियों को मिलेगी।