- गाजियाबाद की जनसभा में पूरे आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए मोदी।
- आगामी लोकसभा चुनाव में भी जीत को भी बताया तय।
- महिला सशक्तिकरण के साथ युवाओं को दिखाए सुनहरे भविष्य के सपने।
अनुज मित्तल, समाचार संपादक |
मेरठ। रैपिडएक्स के संचालन का शुभारंभ करने के बाद आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारा दे दिया कि आने वाली केंद्र सरकार भी उनके नेतृत्व में ही चलेगी। इस बीच उन्होंने जहां केंद्र सरकार के तमाम विकास कार्य गिनाए तो किसानों और युवाओं के साथ मातृ शक्ति को भी साधा। इस दौरान वह आने वाले चुनाव को लेकर पूरे आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए।
नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि हम जिस काम का शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं। रैपिडएक्स का मेरठ तक का काम करीब एक-डेढ़ साल में पूरा होगा। तब भी उसका उद्घाटन वह स्वयं ही करेंगे। इससे नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया कि 2024 में भी वही प्रधानमंत्री बनकर आ रहे हैं।
अपने बचपन को याद करते हुए मोदी ने कहा कि उनका बचपन रेलवे स्टेशन पर ही बीता है, तब के और आज के रेलवे स्टेशन को देखते हैं तो जमीन आसमान का फर्क है। आत तमाम रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक हो गए हैं और बाकी अमृत योजना के तहत किए जा रहे हैं।
नमो ट्रेन को नारी सशक्तिकरण से जोड़ते हुए मोदी ने कहा कि हमारे देश में सभी शुमकाम नवरात्र में ही शुरू होते हैं। मां कात्यायनी देवी के आर्शिवाद से आज रैपिडएक्स का संचालन शुरू हुआ। इसमें सबसे अहम बात ये है कि इसमें चालक दल से लेकर सभी अन्य कर्मचारियों के रूप में महिलाओं को कमान सौंपी गई है, जो देश में बढ़ते नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है।
मोदी ने अपने करीब दस साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आज देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। यदि ट्रांसपोर्ट की बात करें तो थल, जल और नभ साथ अतंरिक्ष में भी हमने पांव जमा दिए हैं। देश में हाइवे का जाल फैलता जा रहा है, एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी हो चुकी है, तो हवाई जहाज की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। एयरलाइंस कंपनियों ने एक हजार से ज्यादा नये हवाईजहाज के आॅर्डर किए हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने युवाओं को साधते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं पर पूरा फोकस किया हुआ है। इसी का परिणाम है कि एशियन गेम्स में सौ ज्यादा मेडल आए, 5जी हमने लांच किया, आज भारत दुनिया में सबसे ज्यादा डिजिटल लेनदेन करता है। देश के युवाओं को शिक्षा और रोजगार का माहौल मिल रहा है। नमो भारत ट्रेन भविष्य के भारत की झलक है। इस तरह की तेज रफ्तार ट्रेन और सुविधाओं से रोजगार और व्यापार सभी आसान होगा।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने 2040तक का रोड मेप तैयार किया हुआ है। जिसके तहत अंतरक्षि में भी लोग भेज जाएंगे। अपना स्पेस स्थापित करेंगे। आने वाला भारत युवाओं का भारत होगा। उन्होंने स्वास्थ्य पर कहा कि प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है, जिससे मुक्ति के लिए लगातार इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ाया जा रहा है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी किसानों पर भी बोलना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे सस्ता खाद, पानी, बिजली और बीज भारत में मिल रहा है। ताकि किसान ज्यादा उन्नत खेती कर सकें। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार लगातार काम कर रही है और ज्यादा काम करने जा रही है।
विपक्षी दलों पर नहीं बोले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में किसी भी राजनैतिक दल या विपक्षी नेता को सीधे निशाना नहीं बनाया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि परिवहन और विकास पर इतना धन किसी भी सरकार ने खर्च नहीं किया, जितना भाजपा सरकार ने किया है।
अशोक गहलौत पर कसा तंज
नरेंद्र मोदी ने कहा कि रैपिडएक्स का पड़ाव सिर्फ मेरठ तक नहीं होगा। बल्कि यह हरियाणा और राजस्थान के भी कई हिस्सों में संचालित होगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि राजस्थान का नाम आते ही अशोक गहलौत को तो पसीना आ जाएगा।
मेरठ से भी आगे जाएगी रैपिडएक्स
जैसा कि अंदाजा लगाया जा रहा था कि मेरठ तक का काम पूरा होने और ट्रेन का संचालन होने के बाद इसे मुजफ्फरनगर और उससे आगे उत्तराखंड तक जोड़ा जा सकता है। तो इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुहर लगा गए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरठ के बाद इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा।
मोदी है तो मुमकिन है
जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नमो ट्रेन के रूप में प्रदेश को जो तोहफा दिया है, उसके लिए वह प्रदेश की जनता की तरफ से उनका धन्यवाद करते हैं। योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश का कायापलट किया है। आज चारो तरफ हाइवे बन रहे हैं। अब नमो ट्रेन के संचालन से इस विकास में चार चांद लग गए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को उन्होंने सुधारा तो यहां के विकास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रीमंडल ने गति दी। अब उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की राह पर तेजी से बढ़ रहा है।
![यूपी के नेता भी मंच पर आए नजर](https://shardaexpress.com/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot-837.png)
यूपी के नेता भी मंच पर आए नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य विजयपाल तोमर, बागपत के सांसद डा. सत्यपाल सिंह आदि नजर आए।
—-
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/first-rapid-rail-gift-to-the-country-pm-modi-shows-green-flag-interacts-with-school-children-and-crew/